जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक के वालिद का इंतकाल,गमगीन माहौल,हजारों लोग जनाजे में शामिल।
जलालाबाद ,शामली, उत्तर प्रदेश/ जिशान काजमी
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन ज़हीर मलिक के पिता शब्बीर मलिक का बीमारी के चलते निधन हो गया इस बात की सूचना जैसे ही क्षेत्र व नगर के सामाजिक राजनैतिक और पत्रकार जगत के लोगों एवं उनके समर्थकों को मिली तो सभी ने जहीर मलिक के आवास पर पहुंचकर गहरा दुख व्यक्त किया।देर शाम उनके पिता शब्बीर मलिक के जनाजे की नमाज मुफ्ती रफीउज्जमा साहब ने अदा कराई। आखरी रूसुमात गंगोह रोड स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गये।
मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक एवं जलालाबाद देहात के निवर्तमान प्रधान नजीर मलिक के पिता शब्बीर मलिक आयु लगभग 75 वर्ष का आज दोपहर बीमारी के चलते इंतकाल हो गया वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे इसकी सूचना जैसे ही क्षेत्र के सामाजिक राजनीतिक पत्रकार जगत के लोगों एवं उनके समर्थकों को हुई तो यही मलिक के आवास पर लोगों का जमावड़ा लग गया सभी लोगों ने पहुंचकर उनके निधन पर गहरा दुख जताया देर शाम जलालाबाद गंगोह रोड पर स्थित कब्रिस्तान में जहीर मलिक के पिता को सुपुर्द ए खाक किया गये। इस अवसर पर शहर काज़ी मोलाना शारिक मतलूब चौधरी शकील चौधरी महमूद चौधरी शेरजमा खान जलालाबाद चैयरमेन चौधरी अब्दुल गफ्फार रालोद नेता जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन अशरफ अली खान, कारी वली उल्लाह शेरवानी, डॉ सऊद हसन तोहिद खां अब्बास मलिक शमीम मंसूरी अशरफ मलिक हाशिम मंसूरी नफीस मलिक लाला सुशील गोयल, सुनहरा कोरी सगीर कुरैशी मोलाना वाजिद भिक्का मलिक , फैसल मलिक,गफ्फार मलक मोहम्मद सभासद थानाभवन सलीम चैयरमेन कलीमुल्ला खा इनामुल्ला मंसूरी सय्यद शोएब शामबाबू खान ,वजाहत खां लुहारी यासीन मेम्बर नरेन्द्र प्रधान नागल राजेश मुखिया गुलज़ार खा रफीउल्ला खा एडवोकेट लुहारी अमीरूल्लाह खान सभासद राजेश सैनी कासिम रंगरेज नाजिम मलिक अज़ीम बेग पप्पू राशिद चौधरी साजिद मंसूरी अल्लादिया निसार कुरैशी सरफराज खान मुस्तफ़ा मेम्बर आकिल मलिक मोलाना अन्नू शेरवानी कालू कुरैशी अब्दुल कय्यूम मंजूरा आदि हज़ारों लोग उपस्थित रहे। सीओ थानाभवन अमित सक्सेना थानाध्यक्ष थानाभवन प्रभाकर कैंतुरा व चौकी प्रभारी जलालाबाद नए बस स्टेण्ड पर यातायात व्यवस्था पर नज़र रखे हुए थे