विश्वविद्यालय में आठ टीमो नेे कोरोना की जांच की
ससमस्तीपुर (जकी अहमद)
डाo राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आज आठ टीमों ने कोरोना की जांच की। शाम पांच बजे तक पूसा कैंपस में 850 जबकि ढोली कैंपस में 225 लोगों की जांच की गयी है। इनमें से एंटीजेन जांच में दो कर्मचारी की जांच पाजिटिव पाई गयी है। इसके अतिरिक्त ढोली में एंटीजन जांच में चार छात्रा, एक छात्र और एक कर्मचारी पाजिटिव पाया गया है। सबकी आरटी पीसीआर जांच की प्रतीक्षा की जा रही है। विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए जांच की व्यवस्था गंगा 1, गंगा 2 हास्टल तथा टी 3 में की गयी थी। छात्रों के लिए विश्वविद्यालय पार्किंग में अलग अलग टीम बनायी गयी थी। इसी तरह शिक्षकों के लिए गेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए विद्यापति सभागार में तथा कर्मचारियों के लिए क्लब हाउस में जांच की व्यवस्था की गयी थी। विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने भी शिक्षकों के संग लाईन में लगकर कोरोना की जांच करवाई। इसी तरह कुलसचिव डा0 पीपी श्रीवास्तव ने भी लाईन में लगकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संग जांच करवाई। विश्वविद्यालय में अभी तक 61 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं जिनमें से कई शिक्षक एवं कर्मचारी हैं। सभी छात्रों को आइसोलेशन में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है, जबकि शिक्षक एवं कर्मचारी होम आइसोलेशन में हैं। डाक्टरों की टीम छात्रों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही है। अभी तक किसी भी छात्र को किसी तरह की स्वास्थ्य परेशानी नहीं है। जिला प्रशासन के डाक्टरों की टीम ने भी छात्रों की जांच की है। विश्वविद्यालय परिसर मैं सैनिटेशन का कार्य भी किया जा रहा है। कुलपति डा0 रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुलसचिव डा0 पीपी श्रीवास्तव ने सभी जांच प्रक्रिया की स्वयं निगरानी की। विश्वविद्यालय में माहौल सामान्य है। कुलपति डा0 रमेश चन्द्र श्रीवास्तव एव कुलसचिव डा0 पीपी श्रीवास्तव ने लोगों से किसी भी तरह की पैनिक में न आने की अपील की है और विश्वास जताया है कि विश्वविद्यालय में जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा और सुचारू रूप से कामकाज चलने लगेगा।