मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ५ नवंबर को हो सकता है देवेंद्र फडणवीस का शपथ ग्रहण समारोह
मुंबई : इंद्रदेव पांडे
५ नवंबर को हो सकता है देवेंद्र फडणवीस का शपथ ग्रहण, वानखेड़े स्टेडियम में होगा समारोह सूत्रों का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है.
महाराष्ट्र में ५ नवंबर को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है.
सूत्रों का कहना है कि अगर शिवसेना बीजेपी के साथ सरकार गठन में साथ आई थी तो ठीक नहीं उसके बिना ही बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी.
वहीं महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए ५०-५० फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. शुक्रवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर शिवसेना चाहे तो वह सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या बल जुटा लेगी.
संजय राउत ने कहा, ‘अगर शिवसेना ने चाहे तो वह राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल जुटा लेगी. जनता ने राज्य में ५०-५० फॉर्मूले के आधार पर सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है. उन्हें शिवसेना से सीएम चाहिए.’
इससे पहले गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विधायक दल की बैठक में कहा था कि हम सत्ता के भूखे नहीं है लेकिन बीजेपी से जो बात हुई उसे उस बात का पालना करना चाहिए. मुख्यमंत्री का पद हमेशा किसी एक व्यक्ति के लिये कायम नहीं रहता. हमारी संख्याबल अच्छी है. मुख्यमंत्री पद हमारा हक है और ये हमारी जिद्द है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा के समय ५० -५० फॉर्मूला का जो तय हुआ, बीजेपी को वह नहीं मान्य है तो क्या बात करूं. नए सिरे से बात नहीं होगी जो तय हुआ है उसी से बात शुरू होगी. उन्होंने अपने विधायकों को कहा कि सत्ता के लिए आप कोई गलत कदम नही उठाओगे मुझे विश्वास है.