लाखो रुपए की चरस की तस्करी करने आए तस्कर को जुहू पुलिस ने बड़ी चालाकी से जाल बिछाकर धरदबोचा
मुंबई – इंद्रदेव पांडे
मुंबई पुलिस के जुहू पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र
में लाखो रुपए की चरस की तस्करी करने आए तस्कर को गिरफ्तार किया है.
फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के पत्रकार को मामले की जानकारी देते हुए जुहू पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक पंढरीनाथ वाहवल ने कहा कि मामला मंगलवार की रात सूचना मिली कि जुहू पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक शख्स लाखो रुपए की मनाली चरस बेचने आने वाला है. सूचना के आधार पर एक टीम तैयार की गई और जुहू पुष्पा पार्क वी एम रोड के पास जाल बिछाकर तस्करी को हिरासत में ले लिया जिसके पुलिस तस्कर की छानबीन लेना शुरू किया पुलिस की छानबीन आरोपी तस्करी के पास से ६०० ग्राम चरस बरामद किया है. वही आरोपी की पहचान हर्षल शंकर परुलेकर (३९) जो कि जुहू का निवासी हैं. जुहू पुलिस आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड कानून सहित एन डी पी एस एक्ट ८(सी), २०, के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वही पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहाँ न्यायालय ने ११ तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आगे की मामले की जाँच जुहू पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं.