एक पिस्तौल और ७ ज़िन्दा कारतूस के साथ बिल्डिंग कांट्रेक्टर को नालासोपारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
पालघर – इंद्रदेव पांडे
महाराष्ट्र के पालघर जिले पुलिस के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा पुलिस स्टेशन ने एक बिल्डिंग कांट्रेक्टर को एक पिस्तौल और ७ ज़िन्द कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के पत्रकार को मिली जानकारी के मुताबिक नालासोपारा पश्चिम सिविक सेंटर के पास एक शख्स अवैध तरीके से हत्यार लेकर आने वाला है. जिसकी सूचना नालासोपारा पुलिस के अधिकारियों को मिली जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और शख्स अपने हिरासत में लिया पुलिस की छानबीन में शक़्स के पास से एक पिस्तौल ७ ज़िन्दा और एक सैमसंग मोबाइल जप्त किया गया है. वही आरोपी की पहचान कैलाश सिंग भगत सिंग (४१) के रूप में हुई है वही पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड कानून सहित धारा ३,२५, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की मामले की नालासोपारा स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं. फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है.