चाकू की नोक पर बंधक बनाकर दंपत्ति लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
मुंबई : इंद्रदेव पांडे
पालघर के आस-पास के क्षेत्रों में लूटपाट करने वाले एक गिरोह के नौ लुटेरों को पालघर की सफाले पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ सामान और नकदी बरामद की है।
पालघर के पुलिस उपाधीक्षक विकास नाईक ने शुक्रवार को फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के पत्रकार को बताया कि सफाले इलाके में २४ अक्टूबर को बदमाशों ने एक दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। लुटेरों ने टूटी फूटी हिंदी बोलकर अपनी पहचान छुपाने का प्रयास किया था। नाईक ने बताया कि बदमाशों से सोने चांदी के आभूषणों सहित दो मोबाइल और लूट में प्रयोग की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि लुटेरों ने पूछताछ के दौरान लूट की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया है। नाईक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लुटेरे इससे पहले लूट की कितनी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। उल्लेखनीय है, कि पिछले महीने २४ अक्टूबर को सफाले के नवघर इलाके में रह रहे एक दंपति को चाकुओं की नोक पर बंधक बनाकर लुटेरों ने उनसे सोने चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली थी। इन लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद फिलहाल स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।