मदद की गुहार लगाती पीड़ित महिला को मेघवाड़ी पुलिस ने दिया न्याय
२४ घंटो में किया आरोपी को गिरफ्तार
संदिप कसालकर
जोगेश्वरी पूर्व संजय गाँधी इलाके में रहनेवाली महिला के साथ जोगेश्वरी पूर्व शिवटेकड़ी इलाके में रहनेवाले एक रिक्शा चालक द्वारा जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप में मेघवाड़ी पुलिस ने रिक्शा चालक को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है।
जोगेश्वरी पूर्व संजय गाँधी नगर इलाके में एक महिला के साथ जोगेश्वरी पूर्व शिवटेकडी इलाके में रहनेवाले एक रिक्शा चालक ने शादी करनेका झूठा बहाना कर महिला के इच्छा के विरुद्ध यौन सम्बन्ध रख कर उसे धोखा दिया। इस सम्बन्ध में महिला ९ महीने की गर्भवती हुई। रिक्शा चालक शादी नहीं करेगा, इस डर से महिला ने पुलिस से शिकायत करने की रिक्शा चालक से बात की तो डर के मारे रिक्शा चालक ने महिला से शादी कर ली और 9 महीने की गर्भवती महिला को मानसिक और शारीरिक पीड़ा देने लगा। रिक्शा चालक के पिता और घर के बाकी सदस्योंने भी उस पीड़ित महिला का शोषण शुरू किया। उस महिला को पीटा, धमकाया और अपमानित किया और उसे रिक्शा में डालकर अपने निवासी स्थान प्रताप नगर में लाकर सबके सामने गन्दी गालियाँ देकर सबके सामने अपमानित किया।
अंततः असहाय महिला मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन पहुंची और पूरी घटना का विवरण दिया और मदद की गुहार लगाई।
मेघवाडी पुलिस थाने में ड्यूटी कर रही महिला सह पुलिस निरीक्षक नीलिमा जाधव ने तुरंत हरकत में आकर मेघवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर निगुड्कर के निर्देशानुसार पुलिसकर्मी अनिल खुले (060408). शशिकांत बांगर (08287), प्रशांत बाविस्कर (11955) के साथ मिल कर जोगेश्वरी पूर्व मजासवाड़ी गणेश होटल इलाके में सुबह १०:३० के करीब जाल बिछाकर रिक्शा चालक को धर दबोचा साथ ही गन्दी गालियाँ, मारपीट करने के आरोप में रिक्शाचालक के पिता और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और 238/19, धारा 376, 365 ,509, 323 506 ,500, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया।