तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर मामले की पहली सुनवाई होगी १७ जनवरी को
प्रतिनिधि – तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर मामले की पहली सुनवाई जनवरी की १७ तारीख को होगी ऐसा अंधेरी के वर्सोवा स्थित हाय जैक लाउन्ज में हुए एक प्रेस वार्तालाप में तनुश्री दत्ता के वकील एडवोकेट नितिन सातपुते ने कहा है। साथ ही इस मामले ने अब तक करवटे कैसी बदली है इसकी भी जानकारी दी,हाल ही में अडवोकेतब सातपुते पर महिला वकील मनीषा नाईक ने असभ्य वर्तन का झूठा मामला माहिम पुलिस थाने में दर्ज कराया था पर तहरीर झूठी साबित होनेपर वकील महिला को हवालात की हवा खानी पडी,वही दूसरी ओर रेकॉर्ड पर अपराधी रह चुके,और दादर स्थित मॉल के मालिक को रंगदारी वसूलने के लिए धमकाने के लिए मॉल के वॉचमैन पर गोलीबारी करनेवाले मुकुंद घाडिगावकर से मिली धमकियां और उसके भी हवालात में हवा खाने वाली बात भी मीडिया से साझा करते हुए “मैं एक वकील हु ऐसे झूठे आरोप और धमकियों से मैं नही डरता,मैं मेरा काम करता रहूंगा” ऐसा भी कहा है साथ ही तनुश्री दत्ता को न्याय दिलाकर ही दम खाने की बात कही।