एकात्मिक बालविकास प्रकल्प की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जनजागृति अभियान हुआ संपन्न
प्रतिनिधि-सौराष्ट्र पटेल हॉल जोगेश्वरी में बालविकास प्रकल्प अधिकारी स्मिता शेलार,सुपरवायजर संध्या पुणेकर,सुखदा भाटे, राजुलताई पटेल,सुनीता सरोज,
और अन्य आंगनवाड़ी बहनो के अथक प्रयत्नों से “बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ” जनजागृतिपर कार्यक्रम का आयोजन हाल ही में किया गया।
कार्यक्रम के पहले प्रभात फेरी भी निकाली गई,और नुक्कड़ नाटक के द्वारा भी लोगो को इस विषय मे सचेत किया गया।