फ़िल्म सेटिंग स्टूडियो और अलाईड मजदूर यूनियन द्वारा 26 जनवरी के दिन गोरेगॉव वेस्ट में मजदूरों के हक के लिए इस साल क्या खास और नया तोहफा रहेगा।
इसके लिये वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मजदूरो के साथ मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के चेयरमैन श्री करन सिंह नाइक (बांदल)जी और जनरल सेकेटरी श्री मो.अफजल शेख जी के साथ श्रीमती विद्याताई चव्हाण व संतोष श्याम शेलार वाईस चेयरमैन और अब्दुल गफ्फार पिंडरे विजलेंस चेयरमैन के साथ अन्य पदाअधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य कामगारों के साथ हो रही बेईमानी और उनके हक की कमाई कोई खा रहा है,और उन लोगो पे कानूनी करवाई करने और कामगारों को न्याय दिलाने के लिये कार्यक्रम को सफल बनाया गया।