सौ से ज्यादा पुरस्कार से हुए समानित महाराष्ट्र पुलिस के आई जी कैसर खालिद के साथ एक खास मुलाकात
मुंबई महाराष्ट्र के पोलीस आई ज़ी कैसर खालिद ज़ी को भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र अध्यक्ष एम एस शैख नें उनके कार्यालय पर जा कर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया
और जर्नलिस्ट्स फैजूल शैख़ ज़ी नें भी आई ज़ी कैसर खालिद ज़ी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनके साथ नदीम चाँद शैख़ नें भी उनको गुलदस्ता दिया कैसर खालिद ज़ी यूं तों पोलीस डिपार्टमेंट के साथ साथ शेरो शायरी की दुनियां में अपना अलग मकाम बनाया है जो टूटे हुए दिलो को एक साथ जोड़ता है क़ौमी एकता में ऐसे लोगों की जरूरत है