मीडिया बुलाने के नाम पर PR कंपनी वालों की काला बाजारी
मुम्बई . फेजुल शेख
मीडिया बुलाने के नाम पर प्राइवेट PR कम्पनी वालों की काला बाजारी बड़े ही धूम धाम से चल रही है ज़ी हाँ येह PR कंपनी किसी भी इवेंट्स. प्रोग्राम. अवार्ड शो .फ़िल्म प्रमोशन .और कॉरपोरट सेक्टर के लोंगो को लगा रही है चूना दस मीडिया टीम या बीस मीडिया टीम बुलाने के नाम पर येह PR कंपनी वाले लाखों रुपये अपने क्लाइंट से वसूलते हैं और इन मीडिया टीम को बुलाते हैं लेकिन उन मीडिया के कमरामेन जो इतनी दूर से भाग भाग कर रिक्शे में बस में ट्रैन में अपने बाईक पर ख़र्च कर के आते हैं लेकिन इन PR कंपनी वाले इन केमरामेन को आने जाने का या उनके खाने पीने का ख़र्च तक नहीं देते ऐसे PR कंपनी वालों की न्यूज़ प्रकाशन बंद किया जाये इन केमरामेन की मेहनत पर उनको न्याय दिया जाये नहीं तो ऐसी PR कंपनी पर सख्त करवाई की जाए! बहुत सारी PR कंपनीयों की रिजिस्ट्री भी भारत सरकार या महाराष्ट्र सरकार में नहीं है अगर अब भी PR कंपनीयां बाज नहीं आयी तो अगले न्यूज़ में उन PR कंपनी वालों के नाम और फ़ोटो के साथ येह न्यूज़ चलाई जाएगी