“” गैंग्स ऑफ राइस पुलर”” के ४ ठगी चढ़े मुंबई पुलिस की अपराध शाखा १० के अधिकारियों के हत्थे
इस काले खेल में हजारों करोड़ का भांडाफोड़ हुआ
मुंबई – इंद्रदेव पांडे
मुंबई में राइस पूलर के काले खेल में हजारों करोड़ का भांडाफोड़ हुआ है मुंबई अपराध शाखा ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल ४ लोगो को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस और आरबीआई के फर्जी लेटर हेड और ४० हजार करोड़ का दावा करने वाले चमत्कारी राइस पूलर को भी सीज किया है, दावा यह किया जाता था
कि ये कोई मामूली राइस पूलर नहीं ये अंतरिक्ष मे जाने वाले सेटेलाईट की दिशा तक बदल सकता है ऐसी कई खूबियों से लैश है ये राइस पूलर, क्या है इस ४० हज़ार करोड़ के चमत्कारी राइस पूलर की असली कहानी आईये आपको बताते है, चमत्कारी राइस पूलर बदल देगा सेटेलाईट की दिशा ये राइस पूलर बना देगा अरबपति मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, और आरबीआई ने दी है मान्यता राइस पूलर को खरीदने वालों की मीटिंग होती थी फाइव स्टार होटलों में
इन दिनों देश भर में राइस पूलर नामक वस्तु की ऐसी डिमांड है कि बड़े बड़े धन्ना सेठ व्यपारियो में होड़ लगी है इस चमत्कारी राइसपुलर को खरीदने की, दावा ऐसा किया जाता है कि यह प्राकृतिक सबसे प्रभावशाली “राइस पूलर” है यह कुछ ही लोगो को मिलता है
जिसकी टेस्टिंग इसरो से लेकर नासा के साइंटिस्ट तक करते है इसको टेस्ट करने में लाखों का खर्ज आता है लेकिन जब यह टेस्ट में पास हो जाता है तो इसकी कीमत हजारों करोड़ो में हो जाती है यह अंतरिक्ष मे जाने वाले सेटेलाईट की दिशा को बदलने, से लेकर मोटी कमाई के लिये इस्तेमाल में लाया जाता है देश ही नही बल्कि विदेशों में भी इसकी काफी डिमांड है, ऐसा दावा करने वाला गैंग अब क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है
जो आरबीआई के फर्जी दस्तावेज बना कर पीड़ित को यह बताता है कि इसकी कीमत ४० हजार करोड़ रुपये है जो पैसा बैंक में आ चुका है लेकिन 40 हजार करोड़ का टैक्स भरने के लिए २० करोड़ रुपये लगेगा लेकिन जिसके पास राइस पूलर है उसके पास इतने पैसे नही इसलिए पीड़ित से 10 लाख से २० लाख व उससे ऊपर पीड़ित के आर्थिक हालात के हिसाब से टारगेट कर पैसे मांगे जाते है
वही गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है. वस्वराज निलप्पा तलवर उम्र (३६), (गुरुवरन सिंह ) ४८(संतोष सूर्यकुमार) (मोहन जयचंद्रप्पा).
Fight Against Criminal के पत्रकार को मामले की जानकारी देते हुए अपराध शाखा के डीसीपी अकबर पठान के मुताबिक इस मामलें में ४ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो बड़े बड़े व्यपारियो को ,पैसे वालों को टारगेट करके चुना लगाते थे परसेंटेज का लालच देकर ठगने का काम करते थे, क्राइम ब्रांच के मुताबिक यह जाल पूरे देश भर में फैला हुआ है जहां चमत्कारी राइस पूलर को दिखा कर लाखो करोड़ो वसूले जाते है, इस गैंग के काले खेल का पर्दाफाश टैब हुआ जब नासिक के रहने वाले पीड़ित से इन लोगो ने १० लाख रुपये की ठगी की जिसके बाद पुलोस में शिकायर दर्ज होने के बाद से ही इस गैंग की तलाश में क्राइम ब्रांच जुटी थी, सबसे अहम ये लोग विदेशी कम्पनी का नाम देकर लोगो को ठगने का काम करते थे बाकायदा फर्जी विदेशी कंपनी भी बनाई थी लेटर हेड जिससे किसी को शक न हो
क्राइम ब्रांच ने इन सभी आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है क्राइम ब्रांच इनके नेक्सस को तोड़ने में लगी है कि ये लोगों का कितना बड़ा नेटवर्क है कितने लोगों को इन लोगो ने राइस पूलर के नाम पर ठगा है