हिन्दू धर्म की भावना को ठेस पहुचाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मनोज दुबे
राम नवमी के मौके सभी ने सोशल मीडिया फेसबुक पे दोस्तो को बधाई देने का काम किया मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी अपने हिन्दू दोस्तो को रामनवमी की शुभकामनाएं दी।
पुलिस उप निरीक्षक सविता माने
पर कुछ ऐसे लोग है जो सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करके देश में माहौल खराब करने का काम करते है।ऐसा ही मामला विक्रोली में नजर आया जहाँ संतोष मस्के नाम के युवक ने हिन्दू समुदाय के लोगो की भावना को ठेस पहुचाने का काम किया है
आरोपी संतोष मस्के
संतोष मस्के ने अपने फ़ेसबूक पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा “दुआ करता हु की हर औरत को राम जैसा पती मील जो उसे सिर्फ प्रेग्नेंट करके छोड़ दे” इस पोस्ट से हिन्दू धर्म के लोग काफी नाराज हुवे।इस पोस्ट के खिलाफ किरण चन्द्रकांत हुलावले ने विक्रोली पार्कसाइट पुलिस स्टेशन में अपनी तक्रार दर्ज की मामले को गंभीरता से लेते हुवे वरिष्ट पुलिस निरीक्षक और पुलिस उप निरीक्षका सविता माने ने आरोपी संतोष मस्के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।गुन्हा रजि न. 154/2020 कलम 295(a)भादवि के अनुसार करवाई कर संतोष मस्के को गिरफ्तार कर लिया है।
We’re the two prime and economical essay creating assistance! Our lower priced essay writers are true authorities which has a MA and PhD levels | Hurry up and ask for a paper.