नए कैदियो के लिए पांच जेल आज से बंद महाराष्ट्र में
मुंबई – इंद्रदेव पांडे
कोरोना महामारी का संकट देखते हुए कारागृह प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है ।आज से आर्थर रोड ,भयखला ,ठाणे ,कल्याण और येरवडा जेल नए कैदियो के लिए लॉकडाउन कर दिया है ।नए कैदियो को प्रवेश देने पर बंदी लगाए जाने की जानकारी राज्य कारागृह विभाग के अप्पर पुलिस महासंचालक सुनील रामानंद ने दिया है ।
राज्य के जेलों क्षमता से कई गुना अधिक कैदी है ऐसे में कोरोना जैसे महामारी आए बचने के लिए सात वर्ष से कम की सजा काट रहे 11 हजार कैदियो को 45 दिन की पैरोल पर छोड़ रहे है ।इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद सोशल डिस्टनसिंग का पालन भी किया जा रहा है ।ऐसे में नए कैदी जेल में आते है और किसी को कोरोना का संक्रमण रहा तो बाकी के कैदियो के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है ।ऐसे में आज से इन सात जेलों को लॉक डाउन घोषित किया गया है ।नए कैदियो को पास के जेल ही रखने का निर्देश दिया गया है