भारतीय पत्रकार संघ के धुले जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र गर्दे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सदस्यों को निशुल्क बीमा कवच प्रदान किया गया
धुलिया शिरपूर (गोपाल मारवाडी द्वारा):-
पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा सजग रहने वाले एकमात्र विशाल संगठन,भारतीय पत्रकार संघ AIJ के धुलिया (महाराष्ट्र)के जिलाध्यक्ष एवं दैनिक मर्डर के संपादक श्री.राजेंद्र गर्दे के 54 वें जन्मदिन के शुभअवसर पर बेहद अनुकरणीय उपक्रम की शुरूआत की गयी।कोरोना कोविड-19 की पार्श्वभूमी को देखते हुए अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल विभिन्न प्रसारमाध्यमों में शामिल, लेकिन AIJ के धुले में सक्रिय सदस्यों को मुफ्त वीमा कवच प्रदान कर श्री राजेंद्र जी गर्दे ने अपना 54 वां जन्मदिन मनाया ।
इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टन्स एवं मास्क पहनकर सभी नियमों का पालन किया गया।मिडीया क्षेत्र में हमेशा ही जोखिम होता हैं। उसमें कोरोना वायरस कोविड -19 के कठिन माहौल में भी पत्रकार,छायाचित्रकार मिडीयाकर्मी बंधु कार्यरत हैं।
इसलिए अपने भारतीय पत्रकार संघ के सदस्य साथियों के प्रति अपनी कर्तव्य भावना एवं सभी के कार्यों का गौरव करने के पवित्र उद्देश्य के कारण एक वर्ष कालावधी हेतु धुलिया AIJ टीम के सभी सक्रिय सदस्यों को बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया हैं।श्री राजेंद्र गर्दे के जन्मदिन का औचित्य साधकर प्रबोधनकार ठाकरे संकुल में दैनिक मर्डर के कार्यालय में उक्त सभी संबंधितों को बीमा पाॅलिसी वितरित की गयी। इस अवसर पर इस कार्यक्रम के प्रणेता श्री डॉ.दिनेश दहिते, डॉ.रवि सोनवणे, शिवसेनेचे जिल्हा प्रमुख हिलाल माळी,
भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष तथा दै.मर्डर के संस्थापक संपादक- राजेंद्र गर्दे, प्रशांत परदेशी, राजेंद्र गुजराथी, जीवन शेंडगे, दिपक बोरसे, कमलाकर पाटील, विजय चौधरी, गोपाल कापडणीस, विरेंद्र मोरे, जीवन पांडव, राजेंद्र कापडणीस, संजय पाटील, मयांक शर्मा, मनेश मासोळे, रुपक बिरारी, शांताराम अहिरे, निलेश भंडारी, योगेश पाटील, फोमा पहेलवान आदी उपस्थित थे।
धुलिया के सेवाभावी डॉ.दिनेश दहिते, डॉ.रवि सोनवणे, प्रशांत माळी, नरेंद्र महाजन, नितीन माळी, उदय पवार के सहयोग से इस प्रेरणादायी उपक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।