कोरोना की चपेट में ओशिवारा पुलिस स्टेशन के 3 अधिकारी दहशत में ओशिवारा पुलिस
पुलिस सूत्रों ने दी जानकारी प्रशासन की लापरवाही के चलते कई अधिकारियों का नही हुआ मेडिकल उपचार
मुंबई – इंद्रदेव पांडे
मुंबई पुलिस के अंतर्गत आने वाले जोगेश्वरी पश्चिम के हाई प्रोफाइल लोखंडवाला क्षेत्र मुंबई पुलिस की मशहूर पुलिस स्टेशन जानने वाली ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अधिकारी कोरोना के चलते दहशत में चल रहे हैं
फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के पत्रकार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओशिवारा पुलिस स्टेशन के तीन अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. वही ओशिवारा पुलिस के अधिकारी ने अपना नाम ना बताते हुए फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के पत्रकार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे कई अधिकारी है जिनका अभी तक मेडिकल उपचार नही हुआ है जिसके चलते दूसरे अधिकारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा था कि इस वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं हमे इसका डट कर सामना करना है और वही दूसरी तरफ ओशिवारा पुलिस के कई अधिकारी है जो अपना मेडिकल उपचार करवाना चाहते हैं .
मगर काम का बोझ बढ़ने की वजह से अपना मेडिकल टेस्ट नही करवा पा रहे हैं. वही प्रशासन से अधिकारी ने गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनका मेडिकल टेस्ट करवाया जाए ताकि बाकी के अधिकारी निडर होकर अपना काम कर सके.