घर के अंदर विद्युत करंट लगने से युवक की मौत।
समस्तीपुर जकी अहमद
दलसिंहसराय प्रखंड के मालपुर में घर के अंदर करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक सोमवार की दोपहर घर में बिजली का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आ गया ।
प्रखंड के मालपुर पुरवारी पट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी गोपाल प्रसाद शाह का 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार शाह घर के अंदर पंखा लगाने के लिए का तार जोड़ रहा था तभी अचानक हुआ करंट में चिपक गया गया। घर के लोगों ने युवक को करंट से चिपका देखा तो दौड़े और बिजली बंद कर उसे हटाया। आनन-फानन में घर के लोग अनुमंडलीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि गोपाल प्रसाद साह को एक ही पुत्र था। जो अब दुनिया में नहीं रहा । मृतक की अभी शादी भी नहीं हुई थी । युवक की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।