कोरोना के डर से बेटे ने पिता का शव लेने से किया इनकार, मुस्लिम शख्स ने किया ये काम
(लियाकत शाह)
महाराष्ट्र के अकोला में कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के बाद बेटे ने अपने ही पिता के शव को लेने से इनकार कर दिया। खुदको कोरोना ना हो जाए इस कारण से बेटे ने पिता का मुंह तक नहीं देखा। जब ये बात इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता को लगी तो उन्होंने मृतक का हिंदू रीति-रिवाज से दाह संस्कार किया। जबकि वो खुद मुस्लिम हैं।
महापालिका के स्वच्छता अधिकारी प्रशांत राजूरकर ने बताया कि दो दिन पहले एक बूढ़े आदमी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। कागजी कार्रवाई करने के बाद प्रशासन ने मृतक के घर वालों को जानकारी दी लेकिन घर से उनका शव लेने के लिए कोई नहीं आया।
जिस बाप ने बेटे को जन्म दिया, उसे उसके अंतिम समय में बेटा देखने तक नहीं आया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं देखकर मन को काफी धक्का लगता है।