चिमनी पर उपद्रवियों ने की जमकर तोरफोर 3 लाख लूट कर हुए फरार।
समस्तीपुर (जकी अहमद)
समस्तीपुर:शिवाजीनगर के परशुराम गांव में एक चिमनी पर कुछ उपद्रवियों ने जमकर तोरफोर की,सभी दोपहर 12 बजे चिमनी पर पहुचे और तोरफोर करने लगे इससे चिमनी पर काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई ,
जब तक मामले की सूचना पर पुलिस पहुचती तब तक सभी उपद्रवि चिमनी में रखे 3 लाख रुपये लेकर फरार हो चुके थे ,चिमनी मालिक हेमंत सिंह ने बताया कि चिमनी पर काम करने वाले मजदूरों के अलावा आसपास के लोगो से उन्हें चिमनी पर तोरफोर किये जाने की जानकारी मिली ,उसके बाद उन्होंने हथौड़ी थाना अध्यक्ष को इसकी सूचना दी ,थानाध्यक्ष और भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुची
,थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने बताया कि करीब 12 बजे रोसड़ा थाना के बाघोपुर गांव के करीब चालीस से पचास उपद्रवि चिमनी पर पहुचे और काम करने वाले मजदूरों व कर्मियों को मारपीट कर मकान व वाहन छतिग्रस्त करने के बाद जान से मारने की धमकी दी और तीन लाख रुपये लूट कर चलते बने ,पुलिस की तरफ से मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।
Всем привет, подскажите, кто-то заказывал себе авто из США на этом сайте http://atlanticexpress.com.ua?