प्रेमिका और उसके मां के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति की हत्या आरोपी प्रेमी और दोस्त गिरफ्तार
प्रेमिका और उसके माँ के साथ मारपीट करने के कारण एक व्यक्ति की हत्या कर शव गोरेगांव के पास फेंके जाने का मामला सामने आया है | इस मामले में दिंडोशी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है |विशेष की पुलिस ने घटना स्थल पर मिले सिम के मदद से हत्या सुराग लगाने में सफलता हांसिल की है |
दिंडोशी पुलिस ने अरुण प्रभुनाथ शर्मा ( 31 ) की हत्या करने के आरोप में कल्पेश अशोक कलंबे ( 24 ) और शाहनवाज इंतजार खान उर्फ़ सानू ( 18 ) को गिरफ्तार किया है | मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब गोरेगांव पूर्व स्थित दिंडोशी ब्रिज के निचे एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला था | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था | पोस्टमार्टम में व्यक्ति की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ | जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से मिले मृतक के मोबाईल के सिम के आधार पर जांच शुरू किया | सबसे पहले मृतक अरुण शर्मा की पहचान करते हुए उनके परिवार वालो से संपर्क कर हत्या का मामला दर्ज किया |
सीसीटीवी में कैद हुए हत्यारे हत्या का मामला दर्ज होते ही अप्पर पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत , डीसीपी डी एस स्वामी ,सहायक पुलिस आयुयक्त सुभाष जाधव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धरणेन्द्र कांबले , पुलिस निरीक्षक मनोहर शिंदे , एसीपी विजय जाधव , दिग्विजय पाटील , पीएसआई . गणेश फड , स्वप्नील पाटील , घुले , मुंढरे , हवालदार तटकरे , पाटील आदि की टीम ने जांच करते हुए घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमे एक्टिवा सवार दोनों आरोपी अरुण के साथ मारपीट कर रहे है | अरुण को मरा हुआ छोड़ फरार हो जा रहे है | पुलिस ने दोनों की पहचान कर हिरासत में लिया |
पूछताछ में कल्पेश ने हत्या किए जाने का कबूल किया उसने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका और प्रेमिका की माँ ने अरुण से कर्ज लिए थे | नहीं दिए जाने पर अरुण ने उनके साथ मारपीट किया था | इसका बदला लेने और सबक सिखाने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी | जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है |