ईद के मौके पर गांजा बेचने पर विरोध किया तो तोफे में मिली मौत 3 गिरफ्तार अन्य दो फरार
मुंबई – इंद्रदेव पांडेय
घाटकोपर के नित्यानंद नगर में गांजा बेचे जाने का विरोध किए जाने पर एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार रात की इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को घाटकोपर के नित्यानंद नगर में सरफराज खान की हत्या कर दी गई है ।सरफराज विक्रोली के पार्क साइट का रहने वाला था। वह घाटकोपर के नित्यानंद नगर में रहने वाले अपने दोस्त अल्लाहरखा शेख के घर ईद मिलने गया था। यहां उसके दोस्त ने गांजा बेचने पर विरोध किया था ।
इसको लेकर उसके दोस्त और लतीफ नामक व्यक्ति की पहले भी आपस में झगड़ें हुए थे। उसी के कारण सरफराज ने सोचा कि आज ईद के दिन मिलकर दोनों के बीच की रंजिश मिटा दी जाए और इस मामले को रफादफा कर दिया जाए। मगर जब वह वहां पहुंचा तो लतीफ ने सरफराज और उसके दोस्तों पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में सरफराज काफी जख्मी हो गया ।
मामले की जानकारी मिलते ही घाटकोपर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित को राजावाड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया परन्तु हॉस्पिटल पहुंचने के पहले ही उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने आरोपी लतीफ सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है जब की दो फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।