राजद का थाली पिटो अभियान
समस्तीपुर जकी अहमद (ब्यूरो रिपोर्ट)
कोरोना संकट के बीच बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम चार बजे वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। वहीं बीजेपी की वर्चुअल रैली के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य भर में ‘थाली पीटो’ अभियान चलाया। इसको लेकर समस्तीपुर में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कार्यकत्ताओं और समर्थकों के साथ थाली बजाकर विरोध जताया।
बता दें की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में गरीब अधिकार दिवस मनाने का एलान किया था। जिसके बाद पार्टी ने राज्य भर में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समर्थकों गरीबों के साथ थाली और कटोरा बजा रहे हैं।
बिहार में मजदूरों की स्थिति और खासतौर पर कोरोना काल में उनकी परेशानियों को देखते हुए पार्टी ने इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है।
राजद बिहार की राजनीति में मजदूरों को एक नए वोट बैंक की तरह लेकर चलना चाहते हैं, लिहाजा उनके निशाने पर नीतीश सरकार है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया है।