दिल्ली की जामा मस्जिद ३० जून तक बंद रहेगी : शाही इमाम
(लियाकत शाह)
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में अनलॉक-१ लागू किया गया है। इस दौरान देश में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति भी दी गई है। हालांकि अब दिल्ली की जामा मस्जिद को ३० जून तक फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने ११ जून की रात आठ बजे से ३० जून तक जामा मस्जिद को बंद किए जाने का ऐलान किया है।
दरअसल, एक दिन पहले ही जामा मस्जिद के कर्मचारी अमानतुल्ला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद जामा मस्जिद को बंद करने का फैसला किया गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।
इस बीच दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि लोगों की राय और विद्वानों से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया गया है कि ३० जून तक जामा मस्जिद में कोई भी सामूहिक प्रार्थना नहीं की जाएगी।