बद्री गोयनका को राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
समस्तीपुर (जकी अहमद)
राजद व्यवसाई सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री रण विजय साहू ने कल दिनांक 20 जून को बद्री गोयनका को समस्तीपुर राष्ट्रीय जनता दल व्यवसाईक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इनके मनोयनन से राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष वयाप्त है।
जिला राजद अध्यक्ष राजेंद्र सहनी ने बद्री गोयनका के मनोनीत होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इनके राजद में जुड़ने से व्यवसायी वर्ग में राजद का प्रभाव मजबूत होगा।वहीं जिला राजद प्रवक्ता सौरव चौधरी ने नव नियुक्त अध्यक्ष को राजद का एक मजबूत सिपाही बताया।उन्होंने कहा कि इनके सांगठनिक क्षमता,राजद के प्रति इनके समर्पण को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने इनको एक महथी जिम्मेवारी सौपी है।जिला राजद इनके नेतृत्व में और अधिक मजबूत होगा।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव फैजूर रहमान फैज जिला युवा अध्यक्ष अमरेश राय युवा प्रदेश महासचिव खुशबू यादव लाल बहादुर पंडित प्रींस प्रसांत अक्षय कुमार सिंह कुमोद रंजन राहुल सिंह राणा पंकज कुमार पौद्धार रोशन य़ादव आदि लोग उपस्थीत थे।