डीआरएम ने किया कोविड प्रिकॉशन कियोस्क का शुभारंभ, यात्रीगण खरीद सकेंगे मास्क और सैनिटाइजर।
समस्तीपुर (जकी अहमद)
मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर अशोक माहेश्वरी के द्वारा बुधवार 24 जून को समस्तीपुर स्टेशन पर कोविड-19 प्रिकॉशन कियोस्क का शुभारंभ किया गया। आपको बता दें कि मुंबई की मैसर्स लैडर 2 राइज कंपनी को समस्तीपुर एवं दरभंगा स्टेशन पर उपरोक्त कियोस्क मशीन लगाने का कार्य मिला है। जिसके उपरांत दोनों स्टेशनों पर एक एक स्वचालित मशीन लगाया गया है जिससे यात्रीगण प्लाई मास्क एवं 100 मि.ली. का सैनिटाइजर (पीएन5-200-280) खरीद सकेंगे। यह मशीन पूरी तरह स्वचालित है, फिर भी यात्रियों के सेवा हेतु सहायक प्रतिनियुक्त किए गए हैं जो मशीन के प्रयोग में यात्रियों की मदद करेंगे। इसी को लेकर समस्तीपुर स्टेशन पर लगाए गए मशीन का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, डीएससी (आरपीएफ) अंशुमान त्रिपाठी, डीसीएम प्रसन्न कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मोहम्मद आलम अंसारी, बीसीआई दिलीप कुमार एवं विक्की आदि उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर सरस्वती चंद्र ने प्रेस को दी।