सांप के काटने से चली गयी आंख की रोशनी,उचित इलाज के लिए तरसती महिला।
—————-
जलालाबाद, शामली( उत्तर प्रदेश,ज़ीशान काज़मी
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना के गांव मेहेलजनाई ग्रमीण महिला विगत 22 जून 2020 को खेत पर काम कर रही लड़की को खतरनाक सांप ने काट लिया सांप के काटने से आंखों की रोशनी चली गई बुढ़ाना में सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक से लड़की की जान तो बच गई लेकिन आंखों की रोशनी चली गई
लड़की का नाम पारुल पिता का नाम बाबूराम बताया जा रहा है घटना खेत में घास काटने गई हुई पैर में सांप ने काट लिया था।
इस घटना से ग्रामीण इस बात से दुखी हैकि सवास्थ्य विभाग से कोई भी जानकारी नही लेने आया,ताकि इस गरीब पीड़ित लड़की की सरकारी स्तर से निशुल्क उपचार किया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की टीम कब आएगी,इसी की प्रतीक्षा में पीड़ित महिला परिवार सहित,ग्रामीणों की आँखे तरस रही है।