बिहार में शराब बंदी,अपराध नियंत्रण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम
जिले के खानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में रविवार को पुलिस निदेशक बीहार गुप्तेश्वर पांडेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराब बंदी,अपराध नियंत्रण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में आपकी भूमिका अहम है। आपके बिना एक स्वस्थय समाज की स्थापना नही की जा सकती। उन्होंने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंशन बनाये रखने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिया।
साथ ही कहा कि कोरोना से उत्पन्न स्थिति से निपटने में अभी और समय लगेगा।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रिका कुमारी, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार भारती, जिलापरिषद सदस्य स्वर्णिमा सिंह, प्रियंका कुमारी, उपप्रमुख धर्मेंद्र कुमार,मुखिया सूरज नायक,राम बालक सहनी,रमेश मांझी, शिवनारायण राय, रामाशीष यादव, रामबली चौधरी, छोटे लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।