ओशिवारा मिल्लत नगर ब्रिज के पास ४ गरदूलो ने मिलकर १९ वर्षीय बच्ची के साथ किया गैंगरेप सभी आरोपी फरार
मुंबई – इंद्रदेव पांडे
मुंबई पुलिस के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले हाइप्रोफाइल क्षेत्र लोखंडवाला के मिल्लत नगर के बिरज के पास ४ गरदूलो ने मिलकर एक १९ वर्षीय बच्ची किया गैंगरेप
फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के पत्रकार को मिली जानकारी के अनुसार मामला तब प्रकाश में आया जब शुक्रवार के दिन पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
वही फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के पत्रकार ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक किशोर गायके से घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आप कोर्ट जाओ आपको वही से जानकारी मिल जाएगी अब सवाल यह उठता है कि क्षेत्र में कोई भी बड़ी घटना हो जाये तो क्या पत्रकार को जानकारी लेने के लिए कोर्ट जाए।
वही ओशिवारा पुलिस ने पीड़िता बयान दर्ज कर चारो बलात्कारियों के खिलाफ भारतीय दंड कानून सहित आइपीसी की धारा ३७६ (बलात्कार) ३७६(डी) और ३४ (जबरन संभोग) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को सरगर्मी से ढूंढ रही है.