देशवासियों को नवंबर तक का राशन देने का फैसला गरीबों के हक में : लोजपा
समस्तीपुर शुक्रवार को शहर के लोजपा कार्यालय में प्रदेश महासचिव सह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जिला प्रभारी कुमार सुमन सिंह उर्फ रंजीत सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा की कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने आगामी नवंबर माह तक सभी गरीब परिवारों को जो राशन देने की बात कही है, वह गरीबों के हक में है और उसके लिए लोक जनशक्ति पार्टी देश वासियों के तरफ से उनका आभार व्यक्त करती है।
मौके पर जिला प्रभारी ने बताया की उनके पार्टी के अभिभावक एवं केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री रामविलास पासवान के कुशल कार्यशैली का ही नतीजा है की इतने बड़े आपदा के समय भी देश में खाद्यान्न संकट की कहीं कोई खबर नहीं है और हर व्यक्ति के थाली तक रोटी पहुंचे, इसके लिए मंत्री महोदय काफी गंभीरता से अपने मंत्रालय की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान देश के अस्सी करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने पर पीएम का आभार व्यक्त किया है।
मौके पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुशवाहा, मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष नीरज भारद्वाज, राजा पासवान, मधुबाला सिन्हा,रीना सहनी,बंटी जायसवाल, राम एकबाल पोद्दार,चन्देश्वर राय, विनय चौधरी,धीरज ठाकुर, विनोद सिंह,कृष्णा चौधरी,रीता पासवान आदि लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।