विभूतिपुर सामूहिक रेपकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस अन्यथा आंदोलन करेगी ऐपवा- बंदना सिंह
नीतीश- मोदी सरकार में महिलाओं पर अपराध में बेतहाशा वृद्धि- ऐपवा
समस्तीपुर (जकी अहमद)
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव के तुर्की टोला में नाबालिक मुस्लिम लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के तमाम आरोपियों को पुलिस प्रशासन अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाकर पीड़िता को न्याय दिलाएं अन्यथा महिला संगठन ऐपवा आंदोलन करने को बाध्य होगी।ये बातें बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने कहा।उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के संरक्षण के कारण पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार को मुकदमा वापस लेने अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी भी दिये जाने की जानकारी मिली है। उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि अविलंब मुजरिमों को गिरफ्तार करें।उन्होंने अपने ब्यान में कहा है कि बिहार की नीतीश- मोदी राज में सत्ताधारी दलों के नेता एवं पुलिस गठजोड़ के कारण अल्पसंख्यक, दलित एवं महिलाओं पर हमले तेज हुए हैं.पुलिस कारबाई ससमय नहीं होने से आरोपियों के हौसले बढ़े हैं। पुलिस की लेटलतीफी, मनमानी एवं घूसखोरी का खामियाजा पीड़िता को ही भुगतना पड़ता है।आरोपियों को अधिक वक्त मिलने के कारण वे कानून का गलत लाभ लेकर बच निकलते है। ऐसे में पुलिस अविलंब उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करे वरना ऐपवा आंदोलन करने को बाध्य होगी। ऐपवा नेत्री ने इस मामले को लेकर जल्द ही पुलिस प्रशासन से प्रतिनिधिमंडल मिलकर मामले से अवगत कराने की जानकारी दी है।