ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदस्य बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे।
समस्तीपुर (जकी अहमद)
कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पंचायत बागमती नदी की चपेट में आकर जल मग्न हो गए हैं। हजारों परिवार घर से बेघर हो गए हैं। इस मौके पर अफसर हैदरी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोग अपने क्षेत्र के विधायक/सांसद और सरकार की ओर ध्यान लगाएं हुए हैं, की उनकी पीड़ा कोई सुनने आएगा। मगर क्षेत्र के विधयाक महेश्वर हजारी को वर्चुअल रैली से फुर्सत कहा है, कोरोना महामारी में भी क्षेत्र के विधायक, की ओर से कोई भी सरकारी योजना का, लाभ क्षेत्र की जनता तक नही पहुंचाया गया। क्षेत्रीय विधायक आज भी क्षेत्र में नजर नहीं आते। विधायक जी वर्चुअल रैली के माध्यम से, अपनी कुर्सी गर्म करने में लगे हैं। दूसरी ओर सांसद महोदय को जीम जाने से फुर्सत नहीं है। सांसद महोदय फेसबुक पर रोज नई-नई तस्वीर जारी कर अपनी बॉडी का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। याद रखीये विधायक जी आप कुर्सी पर फेविकॉल लगा कर नहीं बैठे है। एक दिन आपको कुर्सी खाली करना ही होगा। मौके पर मौजूद AIMIM ज़िला प्रवक्ता इंजीनियर अफसर हैदरी , कल्याणपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मो० वारिस अली अजना पंचायत अध्यक्ष मो० सैफ अली उपाध्यक्ष मो० मेराज़ गोविन्द पुर खजुरी पंचायत अध्यक्ष मो० ताज उपस्थित थे।