पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम की जुगार माफियाओ पे बड़ी करवाई।जुआ खेल रहे ३८ जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मनोज दुबे
मुंबई पुलिस जुआ खेलने के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई कर रही है।
मुंबई पुलिस कमिश्नर ,जॉइंट पुलिस कमिश्नर विनय चौबे और एडिशनल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी गौतम के निर्देश पर
डीसीपी प्रशांत कदम ने करवाई करते हुए हाई प्रोफ़ाइल चल रहे जुगार क्लब का भांडाफोड़ किया है।पुलिस ने इस रेड 38 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे ४ महिलाएं भी शामिल है, साथ ही 3 लाख रूपये से ज्यादा पैसे जब्त किया गया।
डीसीपी कदम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि विक्रोली इलाके जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रावाई की, जिसके बाद इस कार्रवाई में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया साथ ही 3 लाख से ज्यादा समान जब्त किए।
इन सभी को पुलिस ने महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध कानून के तहत गिरफ्तार किया गया।
कदम ने बताया कि परिमंडल सात में और भी कहीं अगर जुगार क्लब चालू है तो उनपे भी करवाई की जाएगी।