महनार अपहरण सह हत्या कांड के दोषियों की गिरफ्तारी अविलम्भ हो- वतन विकास।
महनार, वैशाली(जकी अहमद)
वतन विकास संगठन की एक 05 सदस्यीय टीम वैशाली जिला के महनार बाजार पहुंची। टीम का नेतृत्व संगठन सुप्रीमो अंज़ारूल हक सहारा अधिवक्ता पटना हाईकोर्ट कर रहे थे।
टीम के सदस्यगण जिनमे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सैयदुल जफ़र अंसारी, प्रवक्ता हसीब अहमद, सचिव आदिल खान इत्यादि ने पीड़ित परिवार के मुखिया शाहजहां खातून जो नगर परिषद महनार की सभापति रह चुकी हैं तथा मृतिका के भाई मो0 साबिर से भेंट कर घटना की जानकारी लिया। ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । सब लोगों ने एक स्वर में घटना को दिनदहाड़े अपहरण एवँ उस नाबालिग यवती निर्मम हत्या की बात का सम्रथन किया तथा नाम जद मुदालह की गिरफ्तारी नही होने एवँ अनुसंधान में पुलिस की आना कानी औऱ टालमटोल पर गहरा छोभ व्यक्त किया।
संगठन की टीम ने महनार थाना प्रभारी तथा DSP से भेँट कर दोषियों को अविलम्भ गिरफ्तार करने की मांग किया तथा एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी नही होने पर आंदोलन चलाने की चेतावनी दिया। यह भी तय हुआ कु यदि 15 अगस्त तक गिरफ्तारी नही हुई तो 18. 08. 20 को मदन चौक, महनार में धरना प्रदर्शन करेंगे तथा चक्का जाम काययक्रम होगा।