घाटकोपर का बिल्डर फसा अपने ही जालसाजी के जाल मे
इंद्रदेव पांडे, मुंबई
सोचा था 30 करोड आसानी से खा लुंगा, लेकीन मुंबई पुलीस ने चोपट करदि मेहता की साजीश
घाटकोपर के बिल्डर मुकेश मेहता के खिलाफ मुंबई पुलीस की आर्थिक अपराध शाखा ने 30 करोड के टीडीआर घोटाले की FIR दर्ज की है।
गौरतलब है की शिकायत के मुताबिक बिल्डर मुकेश मेहता ने फ्रजी दस्तावेज बानाके अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा के एक प्लॉट का खुद को मालिक बताके बीएमसी से ऊस प्लॉट का टीडीआर अपने नाम करा लिया जिस्के बाद टीडीआर को बाजार मे 30 करोड मे बेच दिया
कहा निवेश किये चोरी के 30 करोड?
हाई कोर्ट मे मुंबई पुलीस की आर्थिक अपराध शाखा ने मुकेश मेहता का कस्टोडीयल इंटेरोगेशन करना जरुरी है ये बताके अदालात से मुकेश मेहता को बेल न मिले ये विनंती की जीसे अदालत ने सही मानते हुए मुकेश मेहता की अग्रीम जमानत खारीज करदी