बहु के अनैतिक संबंध के कारण सांस की हुई हत्या
अनिल सकपाल – बोरीवली वेस्ट से एक बेहद चौकानेवाली खबर सामने आ रही है,बहु ने अपने प्रेमी के साथ साजिश करके सासु मा की हत्या कर दी,नवरात्रि के दिनों में एक महिला का यह रूप देखकर परिसर में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार बोरीवली वेस्ट के गोराई रोड पर महात्मा फुले नगर नामक झोपड़पट्टी में उक्त ५७ वर्षीय महिला अपने बेटे और बहू के साथ रहती थी,महिला ने एक दिन पहले ही अपने बहु को किसी गैरमर्द के साथ अनैतिक संबंध बनाते हुए २४ अक्टूबर को बहु को रंगे हाथों पकड़ा था और उसके बेटे को जो मुंबई के बाहर था उसे आने के बाद इस बात की जानकारी देने की धमकी भी दी थी।
इसके बाद बहु ने अपने प्रेमी से साजिश रची और गरबा खेलने के बहाने २५ अक्टूबर को घर का दरवाजा खुला छोड़कर बाहर गयी और उस से पहले ही एक बड़ा सा पत्थर घर के पास लाकर रख दिया था,बाद में प्रेमी ने घर मे घुसकर 57 वर्षीय महिला को जो उनका अनैतिक संबंध जान चुकी थी उसे पत्थर से सर फोड़कर मौत के घाट उतार दिया।
मामले की तफ्तीश के बाद बोरीवली पुलिस के शक की सुई उसपर ही आ रही थी उससे पूछताछ करने पर हत्या करने की बात कबूल की।यह कार्रवाई पुलिस सह आयुक्त श्री विश्वास नांगरे पाटिल,अपर पुलिस आयुक्त श्री दिलीप यादव,पुलिस उपायुक्त श्री विशाल ठाकुर,सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुनील वडके,इनके मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री लक्षमण डूंबरे, और उनकी टीम ने किया।