ईवीएम जमा करने के दौरान प्रेजाईडिंग आफिसर की तबियत बिगड़ी, हो गई मौत।
समस्तीपुर(जकी अहमद)
ईवीएम जमा करने के दौरान प्रेजाईडिंग आफिसर की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान पुसा थाना क्षेत्र हरपुर पंचायत निवासी 55 वर्षीय विनोद कुमार राय के रूप में की गई है। वे पूसा एग्रीकल्चर के मूर्गी फार्म में कर्मचारी थे, उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव कराने के लिए बतौर प्रेजाईडिंग जिले के हसनपुर 140 के बिथान के बुथ संख्या 226 पर तैनात किया गया था। मतदान संपन्न होने के बाद वे ईवीएम जमा करने लिए समस्तीपुर कालेज पहुंचे थे जहाँ करीब 6 बजे शाम में उन्होंने कलेजे में दर्द की शिकायत की, बढ़ते परेशानी के कारण उन्हें ईलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर ईलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया। दरभंगा लेजाने में काफी देर हो गई जहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।
मृतक के शव को परिजनों ने समस्तीपुर कालेज के मतगणना केंद्र लेकर पहुंचे जहाँ अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ईधर इस मामले को लेकर एपवा जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह,आइसा के पूसा प्रखंड अध्यक्ष सह मृतक के भतीजे रौशन कुमार, माले के पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है।