त्रिवेदी पान शॉप बना नशे का अड्डा।
पंथनगर थाने की हद में बड़े पैमाने पर बिक रहा है प्रतिबंधक गुटखा।
मनोज दुबे
घाटकोपर पूर्व पंतनगर पुलिस थाने की हद में बड़े पैमाने पर चल रहा है गुटखा माफियाओं के कारोबार।
घाटकोपर पूर्व तिलक रोड पर त्रिवेदी पान शॉप पे खुलेआम बिना किसी काननू के डर से बेचा जा रहा है प्रतिबंधक गुटखा।
महाराष्ट्र में सख्त रोक के बाद भी त्रिवेदी पान शॉप पे बेचा जा रहा है गुटखा और नशीले मादक पदार्थ देर रात करीबन तीन से चार बजे तक चलाया जाता है त्रिवेदी पान शॉप।
त्रिवेदी पान शॉप में गुटखे के अलावा,इम्पोर्टेड सिगरेट,हुक्का एयर अन्य नशीले पदार्थ बेचे जा रहे है देर रात आखिर किसके आशीर्वाद से चल रहा है त्रिवेदी पान शॉप।
त्रिवेदी पान शॉप पे पहेले भी एफडीए द्वारा करवाई की गई है फिर भी देर रात पान शॉप चलाया जा रहा है जिसकी वजह से रात के वक़्त भी लोगो की भीड़ लगी रहती है जिसकी वजह से चोर चरसी लोग चोरी चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते है।भीड़ की वजह से आने जाने वाले लोगो के कई बार मोबाइल और पर्स चोरी हो जाते है।
लॉकडाउन में भी त्रिवेदी पान शॉप खुले रूप से अपना कारोबार करता रहा।शाम के वक़्त फायर सेफ्टी की अनदेखी करते हुवे बड़े पैमाने पर दुकान के बाहर इलडी डोसे का धंधा त्रिवेदी पान वाले द्वारा लगाया जाता है जिसकी वजह से शाम के वक़्त वहाँ से गुजरने में ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है।बिना किसी फायर सेफ्टी के गैस सिलेंडर इस्तमाल किया जाता है कभी दुर्घटना होने पर हजारो मासूम की जान जा सकती है।
स्थानीक पुलिस थाने,बीएमसी,एफ़डीए को जल्द से जल्द त्रिवेदी पान शॉप पे करवाई करनी चाहिए।