नालासोपारा के एक घर में पती,पत्नी का मिला शव।
मनोज दुबे
नालासोपारा। पालघर के नालासोपारा तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र इलाके में शनिवार सुबह एक दंपति का शव घर से बरामद किया गया है। पति का शव पंखे से लटका मिला है और पत्नी का शव बेडरूम में पड़ा पाया गया है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एवरशाइन सिटी सेक्टर ०४ निवासी राहुल धना चव्हाण (२६) अपनी पत्नी ज्योति (२३) के साथ रहता था। राहुल मुंबई में मेट्रो में गार्ड की नौकरी करता था। डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। शनिवार सुबह बिल्डिंग वालों ने देखा कि चव्हाण के घर का दरवाजा शुक्रवार रात से ही बंद है। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई आवाज नहीं आयी, जिसके बाद पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो राहुल का शव पंखे से लटक रहा था जबकि ज्योति का शव बेडरूम में पड़ा था। पुलिस के मुताबिक राहुल ने पहले पत्नी की हत्या की होगी और बाद में खुदकुशी कर ली होगी। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है और उक्त मामले की तहकीकात कर रही है।