क्राइम ब्रांच यूनिट 7 ने मुलुंड से तीन पिस्तौल और छह कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
मनोज दुबे
क्राइम ब्रांच यूनिट 7 ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम राजेश श्रीराममूर्ति तिवारी(39) बताया जा रहा है जिसके पास से तीन पिस्तौल और छह कारतूस पाया गया है जिसकी अंदाज़ा कीमत करीबन 72000 रुपये है।
कॉन्स्टेबल दीपक खरे को गुप्त जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ऑटो रिक्शा से महाराणा प्रताप चौक एलबीएस मार्ग मुलुंड पर अवैध हत्यार बेचने आने वाला है। मिली जानकारी को कॉन्स्टेबल ने अपने वरिष्ट अधिकारियों को बताकर उनके मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया।आरोपी राजेश तिवारी को जैसे ऑटो रिक्शे में किसी का इंतिज़ार करते हुवे पुलिस ने देखा तभी उसे बड़ी सतकर्ता से पुलिस कर्मियों ने पकड़कर हिरासत में लिया।
राजेश तिवारी के पास एक बैग था जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से तीन पिस्तौल आए छह जिंदा कारतूस पाया गया।
आरोपी के खिलाफ मुलुंड पुलिस ने भा द सहिंता IPC सेक्शन 3,25 और भारतीय शस्त्र अधिनियम 37(1)(अ),135 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी है।