नवाज शरीफ और साथी को लुटा रेल सफर मे एक को पकडा बाकी है फरार !!
अनिल सकपाल
रेल सफर के दौरान नवाज शरीफ और उनके साथी जुमाई इन दोनो को पुलिस द्वारा लुटने की वारदात प्रकाश मे आई है।
पुलिस सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना कल यानी २३ अगस्ट की है।जब नवाज शरीफ और उनके साथी जुमाई पुणे से दौंड रेल सफर मे थे,
उस वक्त रेल पुलिस अधिकारी रेल मे कुछ वर्दी पर और कुछ बिना वर्दी के अन्य साथीयो के साथ थे उन्होंने यात्रींयो से जबरन पैसे की उगाही शुरु की,मारपीट करते हुये यात्रींयो को रेल के शौचालय मे बंद करने की धमकी दि।ये सब सफर मे हो रहा था,पर दौंड स्टेशन आने पर यात्रींयो ने पुलिस से शिकायत करने पर दागी पुलिस अफसर को धर दबोचा गया,और सिटी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ऐसी घटनाये कई बार प्रकाश मे आती रहती है,रेल सफर के दौरान की सुरक्षा का सवाल अभी भी हवा मे तैर रहा है,यात्रींयो की सुरक्षा के कडे इंतजाम किये जाने चाहीये ये न पूछनेवाला सवाल है लेकीन जीसका कोई जवाब नही दिया जाता।ऐसे मे जरूरी यह भी है की यात्री अपनी सुरक्षा खुद करे और सहयात्रींयो को भी सहयोग दे।