मोबाइल छीनने की कोशिश में 55 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या।
जे.जे मार्ग पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।
मनोज दुबे
भेंडिबाजर मोबाइल छीनने की कोशिश में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि 29 नवंबर को सुबह लगभग 6 बजे इरफान सिद्दीकी(55) नामक व्यक्ति भेंडिबाजर सुमारस होटल के पास से जा रहा था सुबह के वक़्त भीड़भाड़ ना होने की वजह का फायदा उठाकर दो अज्ञात लोगों ने जबरन इरफान सिद्दीकी से मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे और इरफान से मोबाइल छीन कर भागने लगे इरफान आरोपियों के पीछे भागने लगा आरोपियों से झपटा झपटी में इरफान की मौत हो गयी।
घटना स्थल पर मौजूद शरीफुद्दीन खान(35) ने सारी वारदात को जे.जे मार्ग पुलिस थाने को बताई मिली जानकारी के आधार पर जे.जे.मार्ग पुलिस थाने ने गु.र.क्र 2372020 कलम 304,392,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया।
जे.जे.मार्ग पुलिस ने घटना स्थल के करीब लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगला जिसके बाद आरोपियों की पहचान की गई। 2 दिसंबर को पायधुनि इलाके से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके नाम मो.हामिद,मो.इक़बाल शेख है।जांच में आरोपियों ने अपना गुन्हा काबुल किया जिसके बाद आरोपियों को 69 न्यायालय के समक्ष हाजिर किया गया।
सह पुलिस आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल,अपर पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी,पुलिस उपायुक्त परिमंडल 1 शाहजी उमाप,सहायक पुलिस आयुक्त अविनाश धर्माधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक याकूब मुल्ला,पो नि आवलकर,स पो नि फरीद खान,पोपटराव धायतोंडे,विनायक देसुरे,पो उपनिरीक्षक राजकुमार पवार,पु उ निश्यामसुन्दर भिसे,पो उ नि अण्णासाहेब गादेकर,पो.ह सोलकर,पो.ना लोखंडे,पो.शि विंचु,कांबले, ठाकुर,राउत की उत्तम करवाई से केस को गंभीरतापूर्वक लेते हुवे आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान और गिरफ्तारी की गई।