15 जनवरी तक वायदा के अनुसार सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दिया तो आगामी विधानसभा सत्र को ठप्प करेगा नौजवान – नीरज कुमार
कल्याणपुर (जेड अहमद)
इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) जिला कमेटी के नेतृत्व में बासुदेवपुर पंचायत भवन कार्यालय के प्रांगण में आयोजित “रोजगार नहीं तो सरकार नहीं” युवा कन्वेंशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने चुनाव के दौरान युवाओं को 19 लाख रोजगार देने की गारंटी करना होगा । नहीं तो आगामी बजट सत्र में प्रदेश के नौजवान विधानसभा सत्र को ठप्प कर सड़कों पर संघर्ष करने का काम करेगा । इनौस नेता ने कहा कि किसानों के खिलाफ कोरोना काल में तीन काला कानून पारित कर खेती को भी कम्पनी राज के हवाले करने पर उतारू है । हम किसानों के आंदोलन को सक्रिय समर्थन देते हुए 8 दिसंबर 20 को किसानों के द्वारा भारत बंद को सड़कों पर उतर कर सफल बनाने का काम करेगा । उन्होंने ने कहा कि देश के युवाओं को 50 प्रतिशत रोजगार केवल रेलवे से मिलता था जिसे मोदी की सरकार कम्पनियों को बेच कर युवाओं के रोजगार पाने का अधिकार से वंचित करने का काम किया है ।
इनौस के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी एक बड़ा समस्या है जिसको हल करने के लिए चुनाव में केवल वायदा किया जाता है और फिर बाद में भुला दिया जाता है लेकिन इस बार सरकार को युवाओं के मुद्दे पर चौतरफा घेराबंदी करने का काम इनौस करेगा । उन्होंने कहा कि सरकार पहले तो 19 लाख सरकारी नौकरी देने की गारंटी करे साथ ही नौकरी पाने से बंचित नौजवान को 10 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी करे । इस बात को लेकर इनौस हर पंचायत और प्रखंड में युवाओं का सम्मेलन आयोजित करेगा । कन्वेंशन की अध्यक्षता इनौस के जिला अध्यक्ष राम कुमार और संचालन आसिफ होदा ने किया । कन्वेंशन को भाकपा-माले के जिला सचिव उमेश कुमार, वारिसनगर से महागठबंधन में माले प्रत्याशी फूलबाबू सिंह, कल्याणपुर से रंजीत राम,भीम आर्मी के दरभंगा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार राम, दरभंगा इनौस जिलाध्यक्ष केसरी यादव,इनौस नेता मनोज कुमार राय, अनिल चौधरी,मो० अलाउद्दीन, चंद्रवीर कुमार,कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार सिंह,मो० नौशाद तौहिदी,मो० एजाज,संजय कुमार शर्मा,अरशद कमाल बब्लू,मो० कमालुद्दीन, संतोष कुमार,अशरफ जमाल डब्लू,मो० अनस और शिवनाथ महतो आदि ने संबोधित किया ।