महिला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह के आदेश की अग्रिपडा पुलिस स्टेशन ने उड़ा दी धज्जियां
> पीड़ित महिला बोली बिकाऊ है अग्रिपडा पुलिस स्टेशन के अधिकारी
मुख्यमंत्री से लेकर गृहराज्य मंत्री से लगाई मदत की गुहार
मुंबई – इंद्रदेव पांडे
मुंबई के अग्रिपडा पुलिस स्टेशन की हद में रहने वाली 52 वर्षीय महिला के साथ उनके पति द्वारा दिनदहाड़े घासलेट छिडकर किया जिन्दा जलाने का प्रयास जिसके अग्रिपडा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने नही की दर्ज महिला की एफआईआर
पत्रकार से बातचीत करते हुए 52 वर्षीय पीड़ित महिला ने बताया कि मामल दिनांक 24 अक्टूबर के शाम करीब 4 बजे के आसपास उनके पति इस्तियाक शेख (62) ने दिनदहाड़े घर में घुसकर घासलेट छिडकर जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया था. जिसके बाद किसी तरह से अपनी जान बचा पीड़ित महिला मुंबई के अग्रिपडा पुलिस स्टेशन अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पुलिस पहुंची केरोसीन से पूरी तरह भीगी हुई पीडित महिला की मदत करने के बजाए तीन घंटे तक महिला को पुलिस ने बैठा कर रखा था. जिसके बाद एक महिला पुलिस कांस्टेबल के पुलिस वैन में बैठाकर घर ले गई और पीडित महिला के केरोसिन से भीगे हुए कपड़े बदलवाकर दोबारा पुलिस स्टेश ले आई जिसके बाद आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बजाए एन सी लेकर पीडित महिला को घर भेज दिया वही पुलिस ने महिला का मेडिकल उपचार तक नहीं करवाया
जिसके बाद पीड़ित महिला ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री अनिल देशमुख से मदत की लगाई गुहार जिसके बाद पीड़ित महिला ने लिखित रूप से मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह , अडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस, और अस्सिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस को एक शिकायत पत्र देकर मदत की गुहार लगाई है.
शिकायत के बाद से पीड़ित महिला पर दो बार जानलेवा हमला भी हो चुका है मगर अग्रिपडा पुलिस के अधिकारी नही ले रहे हैं महिला की एफआईआर