सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार बब्लू ने रक्तदान किया।
समस्तीपुर जकी अहमद
एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार बब्लू ने 43 वीं बार समस्तीपुर में रक्तदान करके जीवन और मौत से जुझ रही 15 वर्षीय रौशनी को अपना रक्त दिया। इस अवसर पर संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव संजू शर्मा, केशव कुमार, परमा देवी, प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सुमित कुमार ठाकुर, ब्लड बैंक समस्तीपुर के नवीन कुमार लाभार्थी की बहन किरण कुमारी आदि उपस्थित थे। रक्तदान के पश्चात संजय कुमार बब्लू ने बताया रक्तदान करने से कहीं कोई नुकसान नहीं होता है लोगों को यह बात समझना चाहिए कि रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं होता है लोगों की जान बचाने के लिए हर एक इंसान को रक्तदान जरूर करना चाहिए उन्होंने यह भी बताया सर्वप्रथम 14 वर्ष की अल्पायु में वर्ष 1985 में आरएनआर कॉलेज समस्तीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान किया था।