ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय हाईवे पर पाताल गंगा में उत्तराखंड की पहली ओपन टनल बनाई जा रही है।
मिलन शाह
चमोली में चारधाम यात्रा और सीमा तक आवाजाही सुगम बनाने के लिए ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय हाईवे पर पाताल गंगा में उत्तराखंड की पहली ओपन टनल बनाई जा रही है। करीब 150 मीटर लंबी टनल का निर्माण कार्य तकरीबन 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। चारधाम सड़क परियोजना के तहत बन रही करीब 38 करोड़ की लागत वाली इस टनल का कार्य पूरा होने पर यहां भूस्खलन के चलते आवाजाही बाधित नहीं होगी। उम्मीद है कि अगले वर्ष ये टनल आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी। बारिश के समय भूस्खलन जोन सक्रिय हो जाते हैं जिससे आवाजाही मुश्किल हो जाती है। इस टनल के बनने से इस क्षेत्र में सालभर आवाजाही संभव हो सकेगी।