नशे के धुत में कार चालक ने बाइक सवार को रौंदा
रिपोर्ट – उपेंद्र पांडेय
मुंबई_ आज तड़के मुंबई में फिर एक रईसजादे ने नशे में धुत होकर बाइक सवार पे गाड़ी चढ़ा दि जिस से बाइक सवार की जगह पे मौत हो गई ।सूत्रों के अनुसार ओशिवारा पुलिस की हद में ट्विंकल अपार्टमेंट के पास रात के दो से तीन बजे के दरम्यान जोमैटो कंपनी के लिऐ डिलीवरी का काम करने वाले बाइक सवार को एक रईसजादे ने नशे में चूर होकर अपनी गाड़ी से नियंत्रण खोने के कारण उस पर गाड़ी चढ़ा दी जिस से उसकी मौत हो गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कार चालक ओर गाड़ी दोनों को हिरासत में ले लिया है और आगे की इंक्वारी चालू है। कार चालक किसी बड़े बिल्डर का लड़का है ऐसा सूत्रों से पता चला है