घाटकोपर में बड़े पैमाने पर बिक रहा है ड्रग्स।
स्थानीक लोगो,समाज सेवक,पत्रकार, आमदार राम कदम की शिकायत के बाद भी खुलेआम बिक रहा है ड्रग्स।
ड्रग्स तस्करी करने वाले लोगो मे कई लोग पुलिस के खबरी।
मुंबई:-मनोज दुबे
घाटकोपर में बड़े पैमाने पर बिक रहा है ड्रग्स किसी भी ड्रग्स तस्कर को काननू और पुलिस का डर नही।ड्रग्स के नाम पर गांजा,चरस,बटन,कोरेक्स,अफीम,एमडी बिंदास किसी कानून और प्रशासन के डर से बेचा जा रहा है।नशे की लत ने युवा पीढ़ी को अपराधी बना दिया है।नशे की लत की वजह से अपराध बढ़ते जा रहे है।युवा नशे का सेवन करके मानसिक संतुलन खोकर अपराध करते है।नशे के लिए पैसे ना रहने पर युवा चैन छिनैती और मोबाइल चोरी जैसे वारदात को अंजाम देते है।
सवाल ये उठता है कि आमदार और कई लोगो की शिकायत के बाद भी ड्रग्स के धंधे कैसे चलते है?
आखिर इनलोगो को किसका संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से इनका कारोबार दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है?
*क्या इन ड्रग्स तस्करी करने वालो पर पुलिस नाम मात्र की कारवाई करती है?*
तमाम सवाल है जो पुलिस की कार्यशैली पे आवाज़ उठाते है।
ड्रग्स बेचने वालों में कई लोगो पे अनगिनत अपराधिक मामले दर्ज है कई लोगो को तड़ीपार भी किया गया है फिर भी घाटकोपर में ऐसे लोग ड्रग्स का कारोबार कर रहे है।
घाटकोपर नित्यानंद नगर राम रहीम मित्र मंडल वेताग वाड़ी के पास बड़े पैमाने पर ड्रग्स का कारोबार चल रहा है इसी इलाके में आपसी रंजिश के चलते है कई हत्या जैसे मामले हो चुके है जिसका एक मात्र कारण है ड्रग्स फिर भी धंधे बंद नही कराए जाते है।घाटकोपर के नित्यानंद नगर में जहां ड्रग्स का कारोबार चल रहा है वही कुछ कदम की दूरी पे स्कूल और कॉलेज है जिसकी वजह से पढ़ने वाले बच्चे भी नशे की लत के शिकार हो रहे है नाबालिक बच्चो को भी ड्रग्स बेचा जा रहा है।
अनके बार स्थानीक लोगो ने समाज सेवक और पत्रकारो ने लिखित शिकायत दी है कई लोगो ने बताया कि शिकायत देने पर उनके नाम ड्रग्स माफियाओं तक पहुँच जाते है। जिसकी वजह से ड्रग्स माफ़िया शिकायत कर्ता की जान के दुश्मन बन जाते है।
नित्यानंद नागर के अलावा चिराग नगर,आज़ाद नगर,नारायण नगर,हिमालय सोसाइटी,अशोक नगर,सुंदर बाग जैसे घाटकोपर के इलाके ड्रग्स करने वालो का अड्डा बन चुका है।
ड्रग्स तस्करी करने वालो में कुछ लोग पोलिस के खबरी है और आपसी रंजिश की वजह से एक दूसरे के धंधे पे रेड गिराने का काम भी ड्रग्स माफ़िया करते है।कई बार तो इन गुटों में ड्रग्स के धंधे की वजह से खून खराबा भी हो चुका है ड्रग्स तस्करी करने वालो को कुछ पुलिस वालों को संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से इनका मनोबल बढ़ा हुआ है।
ड्रग्स की वजह से अपराध बढ़ रहे है ड्रग्स हमारे देश के युवाओं को दीमक की तरह खोखला बना रहा है।
घाटकोपर के आमदार राम कदम ने अपने साथियों के साथ मिलकर घाटकोपर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन अलखनुरे को ड्रग्स माफियाओं पे कारवाई करने के लिए शिकायत पत्र देकर जल्द से जल्द कारवाई की मांग की है।