महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार ने 22 दिसम्बर 2020 से 15 दिनों तक रात्रि में 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की ।
मुंबई:-मनोज दुबे
पश्चिमी देशों के साथ ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए खतरे ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है ।
आने वाले खतरे और त्योहारी मौसम में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने समूचे राज्य में रात का कर्फ्यू लागू करने का बड़ा ऐलान कर दिया है अब समूचे राज्य में 5 जनवरी तक के लिए रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा ।
इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने यूरोपीय देश या मध्य एशिया से आने वाले लोगों के लिए 15 दिन का क्वारंटाइन अब अनिवार्य कर दिया है ।
25 दिसंबर को क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार पहले से ही अलर्ट जारी किया है हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे किसी भी तरह के कर्फ्यू और लॉकडाउन से मना करते रहे थे लेकिन अचानक कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए सरकार को रात में कर्फ्यू लगाने का बड़ा फैसला लेना पड़ा ।