महाराष्ट्र में चंदन की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मनोज दुबे
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के वैजापुर इलाके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इऩ तस्करों के पास से 31 किलोग्राम चंदन की लकड़ी जब्त की है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 62000 रुपये आंकी गई है। इस मामले की जानकारी अपराध शाखा के एक अधिकारी ने दी है।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया है कि एक जानकारी के आधार पर डोंगरगांव फाटा के पास जाल बिछाया गया था और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए जब्बर खान (50) और प्रकाश मेहर (53) को पकड़ लिया गया है। दोनों तस्कर जालना के भोकरदन के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया है कि हमने 62,000 रुपए मूल्य की 31 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की है। शिल्लोड ग्रामीण पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और वह आगे की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी तस्करों से पूछताछ जारी है और उनके साथ इस गिरोह में औऱ कितने लोग जुड़े हुए है, इस बात की छानबीन भी की जा रही है।